final-selection-trials-in-siliguri-on-7th-april-2019

Final Selection trials in Siliguri on 7th April 2019

final-selection-trials-in-siliguri-on-7th-april-2019

United Punjab FC is conducting its final trials in Siliguri on 7th April 2019. We have organized football mega trials in, Manipur (10 districts), Assam (Guwahati), West Bengal (Kalyani, Durgapur, Siliguri), Bihar (Patna), & Tripura (Agartala) from December 2018 to February 2019. In these trials we have shortlisted many players and these shortlisted players are advised to attend their final selection trials in at SAP 12 Battalion Ground, Near Teen Batti Chowk, Fulbari, Siliguri. All players have to report at 7:00 am with their all original documents including date of birth, aadhar card, passport size photo etc. If somehow you missed the trials at Siliguri than you are invited for the final round at our campus in Pathankot on 14th April 2019. Failure to do so will not be entertained for any other final trials.

We also have send you a message regarding the same on the mobile numbers provided by you on registration form.

Please note: we already done the final trials of senior age category in our campus, so senior age category (born on 2000 and below) players are not eligible to attend the trials. 

For more information kindly contact:

Sir Sanjiv: 9876703529
Sir Rajan: 7696013276
Sir Chandan: 7973353799
Sir Sahil: 9878667133

 

यूनाइटेड पंजाब एफ.सी 7 अप्रैल 2019 को सिलीगुरी में अपने अंतिम ट्रायल्स का आयोजन कर रहा है। हमने दिसंबर 2018 से फरवरी 2019 तक मणिपुर (10 जिले), असम (गुवाहाटी), पश्चिम बंगाल (कल्याणी, दुर्गापुर, सिलीगुड़ी), बिहार (पटना), और त्रिपुरा (अगरतला) में फुटबॉल मेगा ट्रायल आयोजित किए हैं।  इन ट्रायल्स में हमने कई खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है और इन शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों को सलाह दी जाती है कि वे SAP 12 बटालियन ग्राउंड, सिलीगुड़ी में अपने अंतिम चयन ट्रायल में भाग लें। सभी खिलाड़ियों को सुबह 7:00 बजे अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ रिपोर्ट करना होगा, जिसमें जन्मतिथि, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि शामिल हैं। अगर किसी तरह आप सिलीगुड़ी में होने ट्रायल में हिस्सा नही ले पाते तो आप 14 अप्रैल 2019 को पठानकोट में हमारे कैंपस में फाइनल राउंड के लिए आ सकते है। इन दोनों ट्रायल्स में हिस्सा न लेने पर अप हमारे किसी अन्य फाइनल ट्रायल्स में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

कृपया ध्यान दें: हमने पहले ही अपने कैंपस में सीनियर वर्ग के खिलाडियों का अंतिम परीक्षणों को पूरा कर लिया है, इसलिए सीनियर आयु वर्ग (2000 और उससे नीचे के जन्म) खिलाड़ी इन ट्रायल्स में भाग नही ले सकते।

हमने आपको इसी संदर्भ में आपके द्वारा रजिस्ट्रेशन फार्म पर प्रदान किए गए मोबाइल नंबरों पर भी एक मेसेज भी भेजा है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें:

सर संजीव: 9876703529
सर राजन: 7696013276
सर चंदन: 7973353799
सर साहिल: 9878667133